वैक्सीनेशन से वंचित न रहे ग्रामीण इसलिए उफनते नाले को पार कर पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी - kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। कोलारस अनुविभाग के ग्राम रिजोदा में रविवार को वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। लेकिन गांव तक पहुंचने वाले रास्ते में पडऩे वाला नाला बारिश के कारण उफान पर था। ऐसी स्थिति में स्वास्थ्यकर्मियों की टीम गांव तक नहीं पहुंच पा रही थी। लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों ने कैम्प तक पहुंचने का पूरा मन बना लिया और अपनी जान को खतरे में डालकर स्वास्थ्यकर्मी उफनते नाले को पार कर गए और वैक्सीनेशन कैम्प में पहुंचकर वहां 30 ग्रामीणों को कोरोना का टीका लगाया।

रविवार को रिजोदा गांव के प्राथमिक विद्यालय में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया था, लेकिन कोलरस में हुई बारिश के कारण रिजोदा के नाले में उफान आ गया। गांव में जाने का और कोई रास्ता न होने के कारण पहले तो एएनएम सबनम बानो सहित उनके साथ वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे स्टॉफ संजय धाकड़ व दिलीप धाकड़ ने नाला उतरने का इंतजार किया, लेकिन जब नाले में उफान शांत नहीं हुआ तो उन्होंने कैंप के सफल आयोजन के लिए ग्रामीणों की मदद से उफनते नाले को पार किया। कैंप में 30 ग्रामीणों का वैक्सीनेशन किया गया।
G-W2F7VGPV5M