अधिकारी कर्मचारियों की लंबित समस्याओं को शीघ्र पूरा किया जाये: संयुक्त मोर्चा- Badarwas News

Bhopal Samachar
बदरवास। प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों की बिभिन्न लंबित मांगों को लेकर प्रांतीय आव्हान पर अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने बदरवास में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव को सौंपकर मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की।

अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा डीए सहित विभिन्न मांगों को लेकर बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान 28 प्रतिशत डीए और एरियर भुगतान करने, अधिकारी कर्मचारियों को सशर्त माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय की प्रत्याशा में पदोन्नति दिए जाने,स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने,सातवे वेतनमान अनुसार भाड़ा भत्ता व अन्य भत्तों का केंद्रीय कर्मचारियों के समान देने, प्रदेश के विभिन्न संवर्गों की वेतन विसंगति सेवा अवधि अनुसार पदनाम,नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के निराकरण, दैनिक वेतनभोगी, संविदा कर्मचारी, स्थाईकर्मी, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के नियमितीकरण, अनुकंपा नियुक्ति के सरलीकरण करने तथा एनपीएस व्यवस्था बंद कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने सहित ज़िला स्तर व प्रदेश स्तर की अन्य मांगों के निराकरण की मांग की गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
G-W2F7VGPV5M