सेल्समैन स्व सहायता समूह का चार माह का राशन डकार गया- Badarwas News

Bhopal Samachar
बदरवास। जिले के बदरवास क्षेत्र के ठाटी गांव में यहां मिनी आंगनबाड़ी केंद्र के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गेहूं व चावल के लिए कूपन जारी किया जा रहा है लेकिन उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन ने चार महीने से स्व सहायता समूह को राशन नहीं दिया है।

जय काली मां स्व सहायता समूह ग्राम ठाटी द्वारा मिनी आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए पोषण आहार बांआ जा रहा है। प्राथमिक वनोपज सहकारी संस्था खरैह द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन द्वारा गेहूं व चावल नहीं दिया है।

मई का गेहूं 35.75 किग्रा, चावल 8.53 किग्रा. जून का गेहूं 61.65 किग्रा. चावल 16.81 किग्रा, जुलाई का गेहूं 64.35 किग्रा, चावल 113.67 किग्रा और अगस्त का ेहूं 6.1 किग्राम, चावल 116.94 किग्रा. चावल नहीं दिया है। जिसका खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल का कहना है कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से मामले की जानकारी ले रहे हैं।
G-W2F7VGPV5M