चौकीदार तैनात फिर भी सिंध परियोजना के स्टोर से मशीन चोरी, उपयंत्री ने दर्ज कराया मामला दर्ज - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। सतनवाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित सिंध परियोजना मड़ीखेड़ा डेम के उपखण्डीय स्टोर कार्यालय में चोरों ने दुष्साहसिक अंदाज में ड्यूटी पर मौजूद चौकीदारों की नजर बचाकर वहां से भारी-भारी चार मशीनें चोरी कर ले गए। चौकीदारों का कहना है कि घटना के समय उनकी नींद लग गई थी, इस कारण उन्हें चोरी की भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने मामले में उपयंत्री जीएस बैरागी की रिपोर्ट पर से अज्ञात चोरों के खिलाफ भादवि की धारा 457, 380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार 17 और 18 अगस्त की दरमियानी रात मड़ीखेड़ा डेम के स्टोर रूम में अज्ञात चोर घुस गए। जहां से डिजीटल थ्योडोलाईट मशीन उसके 2 बॉक्स, टोटल स्टेशन मशीन चुरा ले गए। जिनकी कीमत लाखों रूपए है। मशीनों को मड़ीखेड़ा परियोजना के क्रियान्वयन के लिए वहां रखा गया था। जिसकी सुरक्षा के लिए दो चौकीदार भी तैनात किए गए थे। जिनकी लापरवाही के चलते यह मशीनें गायब हो गईं। खास बात यह है कि चौकीदार चोरी के समय वहां मौजूद थे और उनका कहना है कि उनकी नींद लगी होने के कारण वह चोरी होने तक का भान नहीं हुआ।