करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के सुनारी चौकी क्षेत्र से आ रही है। जहां अपनी बहन मनीषा रावत के साथ उसके ससुरालीजनों द्वारा किए गए अमानवीय व्यवहार से गुस्साए भाईयों ने बहन की ससुराल आकर उनके परिवारजनों पर जानलेवा हमला बोल दिया तथा अपने जीजा अजब सिंह पर तावडतोड हवाई फायर किया।
आरोपीगण उनकी बहन को ससुराल पक्ष द्वारा भगाए जाने से नाराज थे। पुलिस ने मामले में दो नामजद संदीप रावत और पारम रावत सहित तीन अन्य के खिलाफ भादवि की धारा 307, 323, 294, 341 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अजब सिंह पुत्र सूरज सिंह रावत का विवाह आरोपी संदीप रावत और पारम रावत की बहन मनीषा रावत के साथ हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद अजब सिंह ने मनीषा को मायके भेज दिया और अपने साथ नहीं रखा। इसी बात को लेकर आरोपी संदीप रावत और पारम रावत गुरूवार की दोपहर हथियारों से लैस होकर अपने तीन अन्य साथियों के साथ अपने जीजा अजब सिंह के घर पहुंचे।
जहां उनके बीच पहले बातचीत चलती रही। लेकिन जब बात नहीं बनी तो आरोपी उग्र हो गए। एक आरोपी ने अजब सिंह पर 315 बोर की अधिया से फायर किया। लेकिन वह झुक गया। जिससे गोली उसके बगल से निकल गई। इसके बाद आरोपी ने दूसरा फायर किया, वो भी मिस हो गया। इस दौरान अजब सिंह का भाई हेमंत रावत बीच बचाव के लिए आया तो आरोपियों ने उस पर भी फायर कर दिया।
जिससे हेमंत भी बाल-बाल बच गया। गोलियां से जब बात नहीं बनी तो आरोपियों ने अपने साथ लाए लाठी डंडों से फरियादी और उसके भाई व उसकी चाची नवल रावत पर हमला बोल दिया। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपियों ने उन्हें धमकी दी कि अगर उनकी बहन को उन्होंने नहीं अपनाया तो अगली बार वह कत्लेआम मचा देंगे।
