पिछोर के किसान ने ढाई लाख में पीतल की ईंट खरीदी, विदिशा के मजदूर ने सोना बताया था - Pichhore News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। ठेके पर कुआं खोदने वाले व्यक्ति ने किसान को पीतल की ईंट सोने की बताकर ढाई लाख रुपया हड़प लिए। पिछोर थाना पुलिस ने सिरोंज की रहने वाले असलम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार फरियादी रोशनलाल पुत्र गोकुल प्रसाद साहू निवासी ग्राम मल्हावनी ने पिछोर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि असलम खान पुत्र महबूब खान निवासी नरैया तहसील सिरोंज जिला विदिशा ने उसे सोने की बताकर पीतल की ईट थमा दी और ढाई लाख रुपए धोखाधड़ी से ले लिए।

असलम खान 7 सालों से क्षेत्र में आकर ठेके पर कुआं खोदने का काम करता था। 2 फरवरी 2020 को असलम मेरे पास आया और बताया कि कुआं खोदते समय मुझे सोने की 134 ग्राम की ईंट मिली है।

जिसे ढाई लाख रुपए में बेचना चाहता है। जब ईंट सुनार के पास ले जाकर चेक कराई तो पता चला कि वह पीतल की है। पुलिस ने असलम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
G-W2F7VGPV5M