पंछी की चोंच के कारण 5 भैसों की मौत, रक्षाबंधन के कारण बच्चे बच गए - kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। जिले के कोलारस थाना अंतर्गत ग्राम वीरा में एक छोटे से तालाब किनारे लगे बिजली के पोल से करंट आने पर तालाब में नहा रही 5 भैंसो की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ भैंसे तालाब किनारे भी खडी थी,उन्है भी करंट लगा था वह दौड लगाकर जंगलो की ओर भाग गई थी। यह सब हुआ है एक पंक्षी के कारण उसकी चोच मारने से पोल में करंट आया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम वीरा के तालाब के पास बिजली के पोल पर एक पंक्षी आकर बैठ गया और उसने पोल पर लगी 11 केव्ही की लाईन पर चोच मार दी,जिससे लाईन शोर्ट हो गई जिससे पोल में करंट आने लगा साथ में जमीन गिली होने के कारण आसपास की जमीन में भी कंरट आने लगा,जिससे करंट तालाब में भी पहुंच गया।

बताया जा रहा है कि जब तालाब में करंट आया उस समय 5 भैंस तालाब में नहा रही थी,जानकारी मिल रही हैं करंट के कारण मरी 5 भैंसो में 3 भैंसे ओमकार लाल राय और 2 भैंसे कल्लू राय की थी,चोच मारने वाले पंक्षी की भी करंट लगने से मौत गई।

इस घटना में सुखद पहलु यह रहा कि तालाब में कोई इंसान नही नहा रहा था। ग्रामीणो का कहना है कि रक्षाबंधन होने के कारण बच्चे अपने घरो पर त्यौहार में बिजी थे नही तो आदिवासी समुदाय के छोटे छेाटे बच्चे इस तालाब में दिन भर नहाते रहते हैं।