करैरा। स्मैक के आदी हो चुके युवक अब चोरी के बाद अब लूटपाट जैसी वारदातें करने लगे हैं। सात दिन पहले युवक की बाइक, मोबाइल और ढाई हजार रुपए नगदी लूटने वाला स्मैकची निकला। दरअसल स्मैक खरीदने के लिए रज्जन रावत पर पैसे नहीं थे। तिराहे पर पता पूछने रुके युवक की बाइक पर लिफ्ट ले ली। फिर पीछे से लकड़ी अड़ाकर कट्टा बता दिया, फिर बोला कि गोली मार दूंगा। कट्टे की आढ़ में लकड़ी की नोक पर लूट की घटना अंजाम दे दी।
फरियादी मनोज कुमार अहिरवार निवासी गुप्तेश्वर मंदिर रोड करैरा 22 जून को बाइक से अकेला बेरखेड़ा गांव रिश्तेदारी में शादी समारोह में जा रहा था। रात करीब 7:45 बजे बेरखेड़ा तिराहे पर रुककर एक युवक से रास्ता पूछ लिया। उसने कहा कि मुझे भी उसी तरफ चलना है और बाइक पर लिफ्ट ले ली। आगे चलकर रास्ते में गर्दन पर लकड़ी अड़ा दी।
मनोज को लगा कि कट्टा है और वह घबरा गया। पीछे पलटकर तक नहीं देखा। ढाई हजार रुपए नगद और मोबाइल दे दिया। बदमाश बाइक से भाग निकला। मुकदमा दर्ज होने के बाद करैरा थाना पुलिस तलाश में जुट गई।
बिना नंबर बाइक की सूचना पर पकड़ा गया
रज्जन, बोला- कट्टा नहीं लकड़ी अड़ाई थी
थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया कि सूत्रों ने सूचना दी थी कि रज्जन उम 20 वर्ष पुत्र लालाराम रावत निवासी करही थाना करैरा बिना नंबर की बाइक पर घूम रहा है। उसकी हैसियत बाइक खरीदने लायक नहीं है। पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा तो उसने लूट स्वीकार ली। बाइक की नंबर प्लेट फेंक दी, पुलिस ने घर से मोबाइल जब्त कर लिया है। लेकिन ढाई हजार रुपए वह स्मैक पर खर्च कर चुका था।
जीवन बर्बाद कर रही स्मैक, जान तक दे रहे
जिले भर में स्मैक कारोबार पूरी तरह पैर पसार चुका है। पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी स्मैक कारोबार पूरी तरह खत्म नहीं हो पा रहा है। स्मैक की वजह से युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है।
कुछ माह पहले स्मैक के लिए पैसे नहीं दिए तो युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या तक कर ली थी। शिवपुरी शहर में भी स्मैक खरीदने के लिए युवक चोरियां कर रहे हैं। अब करैरा में लूट की घटना सामने आई है।