SHIVPURI में सिंधिया का मिशन 50: लोकार्पण की लगेगी झडी, 2 ट्रेनो को ग्रीन सिग्नल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी-गुना के क्षेत्रीय सांसद और भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 8 जनवरी से 11 जनवरी का दौरा कार्यक्रम फाइनल हुआ है। विकास की सौगातों से भरे इस 'मैराथन दौरे' में सिंधिया 50 से अधिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, जिसमें आधा दर्जन से अधिक डाकघरों का उद्घाटन, तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी और कई बिजली उप-केंद्रों की आधारशिला शामिल है। लुकवासा में माधवराव सिंधिया की प्रतिमा के अनावरण से लेकर पिछोर में समाज सम्मेलन तक, सिंधिया का यह दौरा आगामी विकास कार्यों और जनसंपर्क की दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है।

8 जनवरी को शाम को कोलारस तहसील में
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय मंत्री सिंधिया 8 जनवरी को शाम 6:10 बजे कोलारस तहसील में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 6:25 बजे कोलारस में उप-डाकघर का उद्घाटन करेंगे। शाम 6:45 बजे जगतपुरा उप डाकघर का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत रात्रि 8 बजे म्याना रेलवे स्टेशन से भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रात 9:15 बजे पगारा रेलवे स्टेशन से भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके उपरांत गुना के लिए प्रस्थान करेंगे।

09 जनवरी को बदरवास में आएंगे
केंद्रीय मंत्री सिंधिया 9 जनवरी को गुना से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे बदरवास आएंगे और बदरवास में उप-डाकघर का उद्घाटन करेंगे। प्रातः 11:45 बजे बसई में उप स्टेशन की आधारशिला रखेंगे। ग्राम लुकवासा में दोपहर 1 बजे पंचायत भवन, लुकवासा का उद्घाटन और माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। दोपहर 2:20 बजे ग्राम कुदरई में उप-स्टेशन की आधारशिला रखेंगे। अपराहन 3:30 बजे ग्राम टोंगरा से दरगावा वाया रोहानी, कुरापाडीन पीएमजीएसवाई सड़क का उद्घाटन करेंगे। शाम 4:35 बजे टोगरा में उप स्टेशन की आधारशिला रखेंगे।

शाम 5:40 बजे आइटीबीपी, गेट के सामने थीम रोड, खंडेलवाल फैक्ट्री के पास थीम रोड तथा झांसी तिराहा रोड पर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके उपरांत शाम 6:25 बजे गांधी पेट्रोल पंप झांसी तिराहा के पास, खेड़ापति मंदिर शिवपुरी, मुदगल कॉलोनी मनीयर, सुभाष चौक पुरानी शिवपुरी, कल्याण कुटीर पुरानी शिवपुरी तथा पोहरी बस स्टेण्ड के पास हनुमान कालोनी में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। रात 7:55 बजे शिवपुरी क्लब स्थित पिकलबॉल क्लब का उद्घाटन करेंगे। रात 8:30 बजे नक्षत्र गार्डन स्थानीय कार्यक्रम तथा रात 9:20 बजे थीम रोड स्थानीय भ्रमण करेंगे। रात्रि 9:35 बजे टूरिस्ट विलेज पहुंचेगे और रात्रि विश्राम करेंगे।

10 जनवरी को सिंधिया जनसंपर्क ऑफिस जाएंगे
केंद्रीय मंत्री सिंधिया 10 जनवरी को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस स्थित जनसंपर्क ऑफिस जाएगें। प्रातः 11:15 बजे नक्षत्र गार्डन में स्थानीय बैठक लेंगे। दोपहर 12:15 बजे कलेक्ट्रेट शिवपुरी में जाएंगे। दोपहर 12:50 बजे ग्राम गोरा टीला में उप-स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 2:10 बजे ग्राम शेरगढ़ में उप-स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। अपराह्न 3:15 बजे ग्राम खोड में स्थानीय भ्रमण करेंगे। अपराह्न 4 बजे पिछोर में जाटव समाज सम्मेलन में भाग लेंगे। अपराह्न 4:55 बजे पिछोर में उप डाकघर का उद्घाटन करेंगे। अपराह्न 5:40 बजे भौंती में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करेंगे।

रात्रि 7:40 बजे शिवपुरी शहर की महल कालोनी, नवाब। साहब रोड, मेन मार्केट शंकर कालोनी, मोहनी सागर गेट तथा छत्री रोड स्थित शिवा नगर में स्थानीय भ्रमण करेंगे। रात्रि 9:30 बजे टूरिस्ट विलेज पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।

11 जनवरी को मंशापूर्ण वाले डाकघर का उद्घाटन
11 जनवरी को प्रातः 10:35 बजे शिवपुरी शहर स्थित डाकघर का उद्घाटन करेंगे। प्रातः 11 बजे कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 12:30 बजे रोटरी स्वास्थ्य शिविर के संबंध में बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 1 बजे नक्षत्र गार्डन जाएंगे। दोपहर 1:10 बजे कत्था मिल उप-डाकघर का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत अपराह्न 3:40 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।