2012 में अपहरण: 9 साल तक होता रहा विवाहिता के साथ बलात्कार: 2 लोगो पर मामला दर्ज - Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से आ रही है कि सन 2012 में अपहत्त हुई एक विवाहिता को अपहतकर्ता गांव के बहार छोड गए। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके साथ कई शहर में लगातर बलात्कार होता रहा। पुलिस ने पीडिता के बयानो के आधार पर 2 लोगो के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पिछोर थाना अंतर्गत आने वाले गांव गोचोनी ने निवासरत तलाशुदा महिला का गांव में रहने वाले महेश लोधी शादी करने के बहाने बहला फुसला कर ले गया। महिला ने बताया उसके साथ एक और साथी भूरा चिढार भी था।

यह लोग मुझे सबसे पहले झांसी ले गए फिर कई अन्य शहरो में ले गए जहां मेेरे साथ बारी बारी से बलात्कार करते रहे और मुझे जान से मारने की धमकी देते रहे। अब उनका मेरे से मन भर गया तो वहां मुझे गांव के बहार फैक गए। पुलिस ने पिछेार थाने आकर बताया और पुलिस ने महिला के बयानो के आधार पर महेश लोधी और भूरा चिढार के खिलाफ गैंग रेप का मामला दर्ज कर लिया हैं।