शिवपुरी। जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले फोरलेन हाईवे पर एक खडे लोडिंग वाहन को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उडा दिया। इस हादसे में 2 लोगो की मौके पर मौत हो गई और 1 के घायल होने की खबर आ रही है।
जानकारी के अनुसार पोहरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव गोपालपुर से एक लोडिंग वाहन चना भरकर शिवपुरी आ रहा था। इस लोडिंग वाहन में 3 लोग शामिल थे। बताया जा रहा है कि धौलागढ फाटक और मुडखेडा टेाल के बीच लोडिंग वाहन का एक्सल टूट गया।
लोडिंग वाहन में बैठे तीनो लोग लोडिंग का ऐक्सल का सुधार रहे थे तभी अचानक एक ट्रक ने लोडिंग में पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में भरत तिवारी पुत्र दमोदर तिवारी निवासी ग्राम गोपालपुर की मौके पर ही मौत हो गई और नरेन्द्र उपाध्याय पुत्र राधेश्याम उपाध्याय निवासी ग्राम गोपालपुर की अस्पताल में ईलाज के दौरान दम तोड दिया।
वही राकेश पाठक पुत्र स्व:दमोदर पाठक घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सायल ले जाया गया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात ट्रक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।