सरकार के विरोध में अपने हक के लिए नर्सों ने की हड़ताल: काली पट्टी बांधकर जताया विरोध- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। नर्सेस एसोसिएसन की समस्त स्टाफ नर्स बुधवार को मेडिकल कॉलेज के कैंपस में काली पट्टी बांधकर सरकार के विरोध में अपने हक के लिए हड़ताल पर रहीं। शासन से अपनी मांगो को मनवाने के लिए नर्सें अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी चलीं गईं। एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष इरम सुल्ताना ने बताया कि हम अपने मध्य प्रदेश के एसोसिएशन के साथ हैं।

जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती तब तक हम हड़ताल पर रहेंगे। इरम ने कहा कि प्रदेश में कई बार शासन और प्रशासन को ज्ञापन के माध्य्म से नर्सेस की लंबित मांगो को ले कर समय समय पर अवगत कराया है। बावजूद आज दिनांक तक हम स्टाफ नर्स की मांगो पर विचार नही किया गया।

कोविड -19 की महामारी में जो सबसे ज्यादा फ्रंटलाईन वर्कर के रूप मे उभर कर सामने आये है वह हमारी नर्सेस बहनें ही हैं। अपनी जान की परवाह ना करते हुए उन्होने देश पर आए इस संकट की घडी में अपना पूरा योगदान दिया। इस दौरान कई संगठनो ने हम स्टाफ नर्सेस बहनों को सम्मानित भी किया। तो प्रदेश के मुखिया होने के नाते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हमारी मांग मानना चाहिए।

अनिश्चितकालीन हड़ताल में नर्सेस एसोसिएसन की सम्स्त स्टाफ ने कहा है कि शासन व प्रशासन के पास शायद नर्सेस की मांगो पर विचार करने के लिये समय नहीं है इसीलिए हम अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहीं है एवं आंदोलन की राह पर जाने को मजबूर हुईं हैं।

यदि हमारे आंदोलन से किसी को भी किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो उसकी जिम्मेदारी शासन, प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की होगी। इस अवसर पर जिला अध्य्क्ष इरम सुल्ताना, उपाध्यक्ष अंजुलता राय, प्रियंका शुक्ला, सचिव शीना राठौर, रेखा बरिवै, सहसचिव ज्योति दुबे मिश्रा, कोषाध्यक्ष राखी दुबे, मीना प्रजापत, मीडिया प्रभारी इंदु चौधरी, मीडिया प्रभारी पूजा यादव, संगठन सचिव भानूप्रिया खेडे, अंजलि झारिया, अर्चना कुशवाह, कार्यकारिणी अध्यक्ष बीना जोसफ, मैरी अंजिता कुजुर, कार्यकारिणी सदस्य, संजू राजौरा, सपना तोमर,ज्योति ग्रेस, प्रीतम शर्मा, प्रभा पाटिल, नेहा ठाकरे आदि मौजूद रहीं।

ये हैं नर्सों की मांगें

उच्च स्तरीय वेतनमान (सेकंड ग्रेड) अन्य राज्यो की तरह मध्य प्रदेश मे कार्यरत समस्त नर्सेस को दिया जाए। पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए।
कोरोना काल मे शहीद हुए नर्सिंग स्टाफ के परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति देने के साथ 15 अगस्त को राष्ट्रीय कोरोना योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया जाए। कोरोना काल मे शासन स्तर पर जितनी भी घोषणा की गई उन पर अमल नहीं किया गया। कोविड -19 में नर्सेस को सम्मानित करते हुए अग्रिम दो वेतन वृद्धी का लाभ उनकी वेतन मे लगाया जाए।

सरकारी कॉलेजों में सेवारत रहते हुए नर्सेस को उच्च शिक्षा हेतू आयु बंधन हटाया जाएं एवं मेल नर्स को समान अवसर दिया जाए। कोरोना काल मे आस्थाई रुप से भर्ती की गई नर्सेस को नियमित किया जाए। प्राइवेट कंपनी से लगाई गई नर्सेस को भी उनकी योग्यता के अनुसार नियमित किया जाए।

इनका कहना है

हमारे कॉलेज की स्टाफ प्रदेश स्तरीय हड़ताल के चलते शिवपुरी में भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठी हैं। स्टाफ ने हमें आवेदन देकर अपनी बात ऊपर तक पहुंचाने को कहा है। हम ने नर्सेस एसोसिएशन शिवपुरी की बात को अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बता दिया है। जल्द ही निराकरण होगा। हमारे पास काम करने के लिए एनआरएचएम की लड़कियां हैं। फिलहाल हम उन से काम ले रहे हैं।
डॉ. केवी वर्मा, अधीक्षक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल
अधीक्षक मेडिकल कॉलेज शिवपुरी