रन्नौद में RSS के स्वयंसेवकों की मेहनत से 500 लोगों को लगी वैक्सीन - kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। जिले भर में सभी सगंठन कोरोना को खत्म करने में शासन की मदद के लिए आगे आ रहे है,गांव गांव जा कर लोगो को जागरूक करके कोरोना का टीका लगवाने का काम स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधे से कंधा लगा कर काम को ब खूबी अंजाम दिया जा रहा है।

इसी क्रम में सेवा भारती के तत्वाधान में रन्नौद नगर में आर एस एस के कार्यकर्ताओं ने लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए घर घर जाकर प्रोत्साहित किया और 5 दिन की कड़ी मेहनत में 500 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाई गई।

जिसमें स्वास्थ्य विभाग और आर एस एस के राकेश श्रीवास्तव, अमित (गोलू बोहरे),नवल यादव, नीरज पंडित आदि कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, आर एस एस संघ ने ठाना है। तीसरी लहर को आने से पहले ही कोरोना का टीका गांव गांव हर व्यक्ति विशेष को लगबा कर व्यक्ति बिशेष की जान भी बचाना है यही काम है संघ का ,एवं आने वाले समय मे भी केम्प लगबा कर हर क्षेत्र को वेक्सिनिशन करना ही पहली प्राथमिकता है।
G-W2F7VGPV5M