भैरो बाबा मंदिर से फनर से जंजीरे काटकर पीतल के 21 घंटे चुरा ले गए चोर - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। झिरी गांव से डेढ़ किमी दूर स्थित भैरोबाबा मंदिर में बीती रात्रि कोई अज्ञात चोर घुस आए। जिन्होंने मंदिर की दीवार को लांघकर मंदिर में प्रवेश किया और मंदिर के बरामदे की छत पर लगे 72 किलो बजनी 21 पीतल के घंटे चुरा लिए। चोरों ने फनर से घंटों की जंजीरें काटी हैं। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 457, 380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

मंदिर के पुजारी गुंसाई बाबा ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया है कि भैरोबाब का मंदिर गांव से डेढ किमी दूर एक सुनसान क्षेत्र में हैं। जहां मंदिर पर उनकी अनुपस्थिति के कारण कोई मौजूद नहीं था। वह मंदिर की पूजा करते हैं और बीते दिनों ही वह मुरैना आए थे।

इसी दौरान कोई अज्ञात चोर मंदिर की दीवार को फांगकर मंदिर में घुस गया। यहां से चोर ने मंदिर में लगे पीतल के 21 घंटे चुरा लिए। चोरों ने घंटों के तार एवं जंजीरों को फनर से काट लिया और वहां से फरार हो गए।
G-W2F7VGPV5M