कोरोना कर्फ्यू के बढ़ने की खबर के बाद लोगों ने भरा घरों में आवश्यक समान, पढ़िए पूरी खबर - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। लॉकडाउन के 7 मई तक होने के चलते लोगों को अब रोजमर्रा के सामान की जरूरत महसूस होने लगी है। ऐसे में जिन किराना दुकानों को होम डिलेवरी के लिए परमीशन दी थी अब उन दुकानों पर लोगों के पर्चे देने की भीड नजर आने लगी है। लोगों को महसूस होने लगा है कि यह लॉकडाउन और लंबा खिच सकता है यहीं वजह है कि लोग अब शक्कर पत्ती से लेकर आटा, दाल, चावल सहित अन्य सामान स्टॉक करने पर तुल गए हैं।

राशन दुकानों के बाहर सुबह से ही भीड़  

राशन दुकानों के बाहर सुबह से ही भीड का नजारा देखने को मिलता है। खासकर हनुमान गली सहित कोर्ट रोड और अन्य इलाकों में किराना दुकानों पर भीड देखी जा रही है।

थोक व्यापारियों के यहां तेल की सप्लाई

तेल के दामों में लगातार तेजी बनी हुई है यहीं वजह है कि छोटे दुकानदार तेल का स्टाक कर रहे हैं। कहीं दाम और न बढ जाएं। इसलिए थोक दुकानदारों के यहां से सरसों और सोयाबीन के तेल का कारोबार संचालित हो रहा है।

शक्कर, आटा पैकिट भी कर रहे स्टॉक

छोटे दुकानदारों के पास माल कम है यहीं वजह है कि वह अब आटा, शक्कर, तेल, नमक सहित अन्य जरूरी सामान अपनी दुकानों पर स्टाक कर रहे हैं और उन्हें ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं।

पुडिया और तंबाकू का भी स्टाक

पुडिया के दाम में जिस तरह से तेजी आई है उसे देखकर अब दुकानदार पुडिया और तंबाकू का भी स्टाक करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
G-W2F7VGPV5M