LOCKDOWN में चक्की लॉक तो बाजार में मिल रहा सड़ा आटा

Bhopal Samachar
शिवपुरी। लॉकडाउन में शहर पूरी तरह से लॉक है ऐसे में चक्कियों को भी खोलने की परमीशन नहीं दी गई हैं जिसके चलते कई घरों में आटा की किल्लत होने लगी है। लोगों का कहना है कि कई घर ऐसे हैं जहां आटा बाजार की बजाए गेहूं लेकर पिसवाया जाता है जिससे उन्हें सही आटा मिल सके लेकिन आटा चक्कियों के लॉक होने से गेहूं नहीं पिस पा रहा है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

पैकबंद आटा लिया वह भी खराब
कमलांगज में रहने वाले विक्रम का कहना है कि उन्होंने बाजार से पैक बंद आटा लिया था जिस पर कोई एक्सपायरी डेट तक नहीं थी लेकिन आटा का पैकिट जब खोला तो उसमें से बदबू आ रही थी जिसके बाद उसे वापस किया गया।

पैकबंद आटे के भी बढाए दाम
लोगों का कहना है कि पैकबंद आटे के पैकिट पर भी कालाबाजारी शुरू हो गई है हर पैकिट पर 30 से 50 रूपए तक बढा दिए गए हैं। ऐसे में प्रशासन की टीमें इन कालाबाजारियों पर छापा क्यों नहीं मा रही हैं।

खराब गेहूं का आटा पैक कर बेच रहे बाजार में
मंजू सैन का कहना है कि बाजार में जो पैकबंद आटा दिया जा रहा है वह इतना खराब है कि उसे रख देते हैं तो वह काला पड जाता है। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि वह आटा चक्कियों को खोलने के लिए समय तय कर दें जिससे लोग अपना गेहूं पिसवा सकें और सही आटा उन्हें मिल सके।
G-W2F7VGPV5M