पेट्रोल के लिए तरसते हुए लोग,कलेक्टर के फरमान के बाद लोगों की बढी मुश्किल - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के पेट्रोल पंप पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं ऐसे में लोगों को पेट्रोल नहीं मिल रहा है जिससे लोगों की मुसीबत और बढ गई है और लोगों का कहना है कि कम से कम पेट्रोल तो लोगों को मिले जिससे उनकी की परेशानी कम हो।

नरवर जाना था गमी में नहीं जा पाए
राकेश की ताई नरवर में रहती है और उनकी मौत हो गई जिसके बाद उन्हें गमी में शामिल होने के लिए नरवर जाना था लेकिन पेट्रोल नहीं मिला जिसकी वजह से वे नरवर नहीं जा सके।

कोलारस नहीं जा पाए काम पर
अशोक स्वास्थ्य विभाग में हैं और वह कोलारस जाते हैं और दिन अपडाउन करते हैं लेकिन कल उनकी बाईक में पेट्रोल कम पड गया जिससे वह आज कोलारस नहीं जा सके।

घर में मां हुई बीमार तो पडौसी से मांगी बाइक
यह कहानी है प्रथम की जिनकी मां को बीते रोज तेज बुखार आया तो वह अपनी बाइक ले जाने लिए उठाई तो उसमें पेट्रोल नहीं था जिसके बाद उन्होंने पडौसी से बाइक मांगी और उसके बाद वह अपनी मां को डॉक्टर के पास ले गए।

जनता की ओर से अपील
जनता का कहना है कि कलेक्टर साहब हम मान रहे हैं कि कोरोना फैल रहा है लेकिन पेट्रोल भी लोगों के लिए जरूरी है ऐसे में हमें कम से कम दो घंटे के लिए शहर के सारे पेट्रोल पंप खोल दिए जाएं जिससे पेट्रोल मिल सके।
G-W2F7VGPV5M