शिवपुरी। जानलेवा कोरोना से हम जीत की ओर बड रहे हैं,धीरे—धीरे कोरोना की जांचो के अनुपात में एक्टिव केसो का अनुपात भी कम होता जा रहा हैं। शिवपुरी जिले में पिछले 16 मई से 23 मई तक के आंकडो की बात करे तो 720 मरीजो की जांच कोरोना पॉजीटिव हुए है और 1723 मरीजो ने कोरोना को हराया है।
जिले के जब कोरोना अपने पीक पर था और जिले में एक्टिव केस लगभग ढाई हजार के लगभग थे,लेकिन अब एक्टिव केस भी 1 हजार से कम है और सीएमएचओ आफिस से जारी हैल्थ बुलेटिन 23 मई को एक्टिव केसो का आंकडा 904 बता रहा है। 16 मई को एक्टिव केसो की संख्या 1811 थी।
जिले में 23 मई को 52 मरीजो की जांच पॉजीटिव आई है और 150 मरीज स्वस्थय हुुए हैं। जिले में आज दिनांक तक 126376 मरीजो का कोरोना टेस्ट हुआ है। जिसमें से 12536 मरीजो की जांच पॉजीटिव आई हैं। वही 11535 मरीजो को कोरोना को हराया है। इस कारण एक्टिव केसो की संख्या 904 पर रह गई। हालाकि कोरोना की इस जंग में आज दिनांक तक 250 अधिक मौते होने का अनुमान है।