SHIVPURI CORONA NEWS: शिवपुरी में फिर मिले 162 मरीज पॉजीटिव, 2 की मौत, युवा अधिक चपेट में - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। स्वास्थय विभाग से जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले की 16 अप्रैल को 552 लोगो की जांच रिर्पोट आई हैं,इसमें से 162 मरीज पॉजीटिव आए हैं और 386 लोगो की जांच रिर्पोट निगेटिव आई हैं। अब तक जिले में कुल संक्रमिताें की संख्या 5327 हाे गई है। इनमें अप्रैल के 16 दिन में 1195 इतने मरीज मिल गए हैं। वही शुक्रवार के दिन कोरोना से 2 मरीजो की मौत होने की खबर मिल रही है।

जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं। शुक्रवार के दिन जो जांच के अनुपात में जो पॉजीटिव जांच आई हैं वह 28 प्रतिशत के आसपास है। शुक्रवार के दिन 162 मरीज पॉजीटिव आए है तो 45 मरीज कोरोना से लडकर स्वस्थय होकर अपने घर गए है। वर्तमान समय में 838 एक्टिव केस हैं।

बुर्जगो से अधिक युवाओ को खतरा अधिक,कहते हैं आंकडे

अप्रैल के 15 दिन में मिले 1033 मरीजों का विश्लेषण किया जाए तो 18 से 45 साल के 72% युवा संक्रमित हुए हैं। जबकि बच्चे और किशोर महज 1.50% संक्रमित हैं। हालांकि 60 साल से अधिक उम्र के 15.34% संक्रमित हो रहे हैं। जिले में सबसे ज्यादा संक्रमण शिवपुरी शहर में ही है। शिवपुरी शहर में ही कुल मरीजों के 66% मरीज निकले हैं। जिले के अन्य नगरीय क्षेत्रों में 20% औैर ग्रामीण क्षेत्रों में 14% मरीज सामने आए हैं।

शुक्रवार के दिन 2 मौत
अप्रैल में लगातार संक्रमण तेजी से फैला हैं। इस सक्रमंण के कारण मौते भी होने लगी है। पिछोर के रहने वाले विवेक टेढिया उम्र 28 साल की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई हैं यह मौत होम आईशोलेशन में हुई हैं। जब इस युवा के घर दवा देने स्वास्थय विभाग की टीम पहुची जब तक युवा की मौत हो चुकी थी।

वही जगदीश योगी (71) निवासी राजपुरा रोड शिवपुरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। नगर पालिका की टीम ने शव वाहन में ले जाकर मुक्तिधाम शिवपुरी पर अंत्येष्टि कराई। इसी के साथ शिवपुरी जिले में लगभग 60 लोगों की जान जा चुकी है।
G-W2F7VGPV5M