जयपुर ने जीती चैम्पियंस ट्रॉफी और म.प्र. राज्य क्रिकेट अकादमी बनी उपविजेता - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा द्वितीय अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में दिनांक 09.03.2021 से 17.03.2021 तक आयोजित किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल मैच म.प्र. राज्य क्रिकेट अकादमी एवं जयपुर(राजस्थान) के बीच खेला गया।

जयपुर(राजस्थान) ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जयपुर की पुरी टीम निर्धारित 20 ओवर 138 रन ही बना सकी। जयपुर(राजस्थान) की ओर से नरेन्द्र सिंह तोमर ने 9 बाॅल पर 19 रन, कुनाल गोस्वामी ने 25 बाॅल पर 19 रन, सूरज आहूजा ने 10 बाॅल पर 15 रन, रजत चपरवाल ने 20 बाॅल पर 29 रनों का योगदान दिया।

म.प्र. राज्य क्रिकेट अकादमी की ओर से प्रांजुल पुरी ने 3 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट, अतुल कुशवाह ने 2 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट, हिमांशु शिन्दे ने 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट तथा संदीप मित्तल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी म.प्र. राज्य क्रिकेट अकादमी की शुरूआत अच्छी नहीं रही उसकी पूरी टीम 19.4 ओवर में 88 रनों पर सिमट गई।

अकादमी की ओर से लखन पटेल ने 7 बाॅल पर 11 एवं सुमित कुशवाह ने 43 बाॅल पर 36 रन बनाए। जयपुर(राजस्थान) की ओर से अशोक सिंह ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट रोहित खीचर ने 3 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट, हिमांषु राणा 2 ओवर 7 रन 1, चद्रपाल सिंह 3 ओवर 12 रन 1 विकेट, सव्य गुर्जर 4 ओवर 11 रन 03 विकेट लिया।

मैन आफ द मैच का पुरूस्कार पुलिस अधीक्षक, राजेश चंदेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एच.पी. वर्मा तथा गेल इंडिया के प्रबंधक महाजान के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को 1 लाख रूपये एवं उप विजेता खिलाड़ियों को 75 हजार की राषि प्रदान की गई। गेल इंडिया की ओर से सेमीफायनल के खिलाड़ी अतुल कुषवाह एवं रोहित खिचड को 5-5 हजार का चैक तथा मैन आफ द सीरिज की राषि रू. 25 हजार अतुल कुशवाह को दी गई।
G-W2F7VGPV5M