ज्योतिरादित्य सिंधिया के जनदरबार में मीडिया पर प्रतिबंध, नारेबाजी - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया सर्किट हाउस पर आमजन से मिलेगे इसे लेकर प्रचार प्रसार किया गया। इसका कवरेज करने मीडिया भी पहुंची लेकिन पुलिस की तानाशाही उस समय सामने आई जब मीडियाकर्मियों को ही पुलिस ने अंदर जाने से रोक दिया जिसके बाद पुलिस और मीडियाकर्मी आपस में उलझ गए और पुलिस की गुंडागर्दी नहीं चलेगी के नारे मीडिया ने बुलंद किए।

मीडिया की नाराजगी देख मंत्री प्रघ्ुम्न सिंह तोमर वहां पहुंचे और मीडिया से हाथ जोड माफी मांगी और उसके बाद मीडिया को अंदर प्रवेश दिया गया। जिसके बाद पुलिस बैकफुूट पर आई।

अरबिंद छारी ने जाने से रोका था मीडिया को
सतनवाडा थाना प्रभारी अरबिंद छारी की डयूटी सर्किट हाउस पर लगाई गई थी और उनके द्वारा मीडिया को अंदर जाने से रोका गया जिसके बाद मीडिया बिफर गई और पुलिस मुर्दाबाद के नारे सहित पुलिस की गुंडागर्दी नहीं चलेगी के नारे जैसे ही बुलंद किए तो हंगामा देख मंत्री खुद आए और मीडिया को अपने साथ अंदर ले गए।
G-W2F7VGPV5M