1 साल से बेरोजगार हैं हम, हमारे परिवार अब भुखो मरने की कगार पर: सांसद सिंधिया को सुनाई पीडा - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आंगनबाडी और स्कूलों मेें खाना सप्लाई करने वाली स्व सहायता समूह की महिलाएं इन दिनों बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर है। कोरोना के चलते स्कूलों में बच्चे नहीं आ रहे हैं तो वहीं आंगनबाडी केंद्रों पर भी बच्चे नहीं पहुंच रहे हैं जिसके चलते खाना नहीं बट रहा है और बच्चों को पैकिट का राशन दिया जा रहा है जिसके चलते स्व सहायता समूह की महिलाएं बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं।

आज ऐसा ही मामला सर्किट हाउस पर सामने आया जहां करैरा सहित कई अन्य ब्लॉक की स्व सहायता समूह की महिलाएं आई और अपनी आपबीती मंत्री प्रघ्ुम्न सिंह तोमर सहित राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया को सुनाई। महिलाओं का कहना है कि एक साल से उनके पास कोई रोजगार नहीं हैं जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण तक नहीं कर पा रही है और उनके सामने रोजगार का संकट खडा हो गया है।

महिलाओं ने बताया कि वह स्व सहायता समूह चलाकर आंगनबाडी और स्कूलों में भोजन का वितरण करती थी लेकिन अब काम न होने के चलते वह बेरोजगार हैं ऐसे में उनके परिवार का भरण पोषण तक नहीं हो पा रहा है।
G-W2F7VGPV5M