समग्र शिक्षक संघ के सदस्यों ने 14 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन, पढिए खबर - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। समग्र शिक्षक संघ म.प्र. के तत्वाधान में शिवपुरी के शिक्षकों द्वारा एक 14 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश शिवपुरी को सौंपा जिसमें उल्लेख किया गया हैं कि 23 दिसम्बर 2017 को मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा पर पदनाम शिक्षकों को दिए जाने संबंधी, शिक्षकों को 10,20, 30 वर्ष की सेवा पर समयमान एवं वेतनमान का लाभ देना।

शिक्षकों को अन्य कर्मचारियों की तरह 300 दिवस की पात्रता प्रदान करना, सातवे वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृति के आदेश जारी करना, छत्तीसगढ़ राज्य के समान प्रदेश के कर्मचारियों को भी चार स्तरीय वेतनमान स्वीकृत करना, प्रदेश के कर्मचारियों को केन्द्र के कर्मचारियों की भांति स्वास्थ्य बीमा योजना एवं उनके आश्रित परिजनों को निजी हॉस्पीटलों में सीधा उपचार हो सके योजना को लागू करना।

शिक्षकों से गैर शिक्षकीय कार्य न कराए जाना और माध्यमिक परीक्षा में 40 प्रतिशत कम होने पर शिक्षकों की दक्षता परीक्षा का जो नया अध्याय शुरू किया हैं उसको समाप्त करना आदि प्रमुख मांगें रखी गई हैं।

ज्ञापन सौंपने वालों में के.के भार्गव जिलाध्यक्ष, मुकेश भार्गव, देवेन्द्र शर्मा, सर्वेश्वर दयाल श्रीवास्तव, अजय सक्सेना, परसादी लाल आर्य, आधार सिंह यादव, श्याम सुन्दर शर्मा, राजेन्द्र नाथ शर्मा, राकेश दुबे, राकेश मिश्रा, प्रद्युम्न सिंह, अरविन्द जैन, हरिओम ओझा, अखिलेश शर्मा, पवन शर्मा, सदाशिव भार्गव, कृष्णकुमार भार्गव आदि लोग उपस्थित थे।
G-W2F7VGPV5M