सड़क किनारे लगे ईंटों के भट्टे और रेत के ढेर बने दुर्घटनाओं का सबव, हादसे का इंतजार कर रहा है प्रशासन - kolaras News

Bhopal Samachar
मोहन जाटव@ लुकवासा। जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा के व्यस्ततम बाजार मैं बैंक की ओर जाते समय सड़क के दोनों ओर ही ईट भट्टे एवं भसुआ के ढेर लगे रहते हैं जिसकी वजह से यात्रियों को निकलने में भारी परेशानी हो रही है।

हालात यह हैं कि अगर दो वाहन सड़क से निकलते हैं तो फुटपाथ की भी जगह नहीं बची है जिसकी वजह से जाम लगा रहता है बैंक में आने जाने वाले बुजुर्ग ,स्कूल जाने बाले बच्चों तथा कामकाजी महिलाओं को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ता है ।

जिससे आए दिन गंभीर दुर्घटना का की आशंका बनी रहती है स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस ओर जनता ने अवगत भी कराया है मगर प्रशासनिक हीला हवाली के चलते हालात धीरे-धीरे बिगड़ते जा रहे हैं तथा अवैध रूप से रखे गए बथुआ गिट्टी के ढेर दुर्घटना का सबब बनते जा रहे हैं स्थानीय ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन इस ओर ध्यान देकर कार्रवाई करें वरना कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।
G-W2F7VGPV5M