WRONG साइड से आ रही बस ने ऑटो को उड़ाया, एक गंभीर - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। फोरलेन हाइवे पर बदरवास और लुकवासा के बीच दीघौद गांव के पास रॉन्ग साइड में आ रही बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक घायल हो गया है। फोरलेन हाइवे पर शुक्रवार की दोपहर 2 बजे बस क्रमांक एमपी07 पी2470 ने ऑटो में सामने से टक्कर मार दी।

जानकारी के अनुसार हादसे में ऑटो चालक सलकू पुत्र जिन्ना जाटव उम्र 30 साल निवासी बदरवास घायल हो गया। पुलिस के अनुसार ऑटो में दूसरी सवारियां भी बैठी थीं, जिन्हें चोट नहीं आई है। 

घायल सकलू जाटव को बदरवास अस्पताल में भर्ती कराया है। बस चालक पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के लिए बस को गलत साइड में लेकर आ रहा था। जबकि ऑटो चालक सवारियां लेकर लुकवासा जा रहा था। पुलिस ने बस पर केस दर्ज कर लिया है।