बैराड़ । देश भर में श्री राममंदिर निर्माण में सहयोग करने के लिए विश्व हिन्दू परिषद ने प्रत्येक परिवार हर घर से आवाहन करते हुए घर घर जा रहे है विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राममंदिर निर्माण में लगने बाले धन को लेकर विशाल धनसंग्रहण करने का आव्हान प्रत्येक परिवार से किया है ।
ऐसे मे बैराड़ प्रखंड में भी बजरंग दल सहित,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन समस्त राममंदिर निर्माण के लिए धनसंग्रहण करने में जुट गए है उसी क्रम में शनिवार को बैराड़ के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी गांव गांव घर.घर जाकर धनसंग्रहण किया।
जिसमें विश्व हिन्दू परिषद अध्यक्ष दिलीप मरैयाए बजरंगदल संयोजक प्रिन्स प्रजापतिए नगर गौ रक्षा प्रमुख अजमेर चिड़ार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिन्होंने ग्राम धोरिया, गाजीगढ़,ऊमरी, भिलोड़ी से घर घर जाकर धन संग्रहण किया।