भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा नवगठित नगर परिषद रन्नौद, पोहरी, एवं मगरोनी में समस्त शक्तियों एवं कर्त्तव्यों के निर्वहन के लिये प्रशासक नियुक्त करने के लिये शिवपुरी जिले के कलेक्टर को अधिकृत किया गया है। प्रशासकों की नियुक्ति आम निर्वाचन सम्पन्न होने और नवीन परिषद् द्वारा कार्यभार ग्रहण करने तक के लिये की गई है। कलेक्टर उपरोक्त तीनों नगर परिषदों में SDM या फिर तहसीलदार को प्रशासक के तौर पर नियुक्त कर सकते हैं।