2014 से पूर्व शासकीय भूमि पर निवास कर रहे लोगो को होंगें स्थाई पटटे:यह है शासन के निर्देश - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। राजस्व विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्रों मे स्थित शासकीय भूखण्डों के ऐसे अधिभोगियों को जो उनके अधिभोग में 31 दिसम्बर 2014 या उसके पूर्व निर्विवाद रूप से आधिपत्य में रह रहे है और वर्तमान में भी आधिपत्य में चले आ रहे हैं। उन्हें चिन्हित किया जाएगा। चिन्हांकित कर ब्याज एवं भू-भाटक लेकर उनके अधिभोग के भू-खण्डों के 30 वर्षीय स्थाई पट्टे जारी किए जाएंगे।

अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि अधिभोगी से तात्पर्य ऐसा व्यक्ति जो शासकीय भूमि पर आवास, वाणिज्यिक, व्यवसायिक प्रयोजन हेतु निर्माण कर उपयोग में ले रहा है। किसी रिक्त भू-खण्ड पर बिना किसी निर्माण के अधिभोग का दावा अमान्य होगा। 

नगरीय क्षेत्रों में भू-खण्ड के अधिभोगियों को स्थाई पट्टे अथवा भूमि स्वामी अधिकार पत्र प्रदाय करने के लिए चरणवद्ध कार्यवाही की जाएगी। सक्षम प्राधिकारी मौके की स्थिति एवं क्षेत्र विशेष के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की संख्या के दृष्टिगत जांच हेतु आवश्यकतानुसार एक या अधिक जांच दल गठित करेगा।
G-W2F7VGPV5M