जिले के सबसे बड़े फर्जी कांड का फरार आरोपी पटवारी देवेंद्र गौड़ ने किया सरैंडर - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले के पोहरी बैराड व शिवपुरी इलाके में 250 हैक्टयर सरकारी भूमि को पटवारियो ओर तहसील एंव एसडीएम आफिस की नकल शाखा में पदस्थ बाबूओं से मिलकर फर्जी दास्तावेज तैयार कर बेचने की मामले में करीब ढाई माह से फरार चल रहे निलबिंत पटवारी देवेन्द्र गौड ने शुक्रवार को पोहरी कोर्ट में सरेंडर किया। कोर्ट ने पटवारी को जेल भेज दिया हैं। 

अभी इस मामले में 4 अन्य आरोपी फरार है। 16 सितबंर 2020 को तेेमर सिंह धाकड ने पोहरी एसडीओपी को आवेदन दिया था। जांच के दौरान सरकारी कागजो में हेराफेरी कर शासकीय जमीन की बंदरबांट का मामला सामने आया था। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी सोनू राठौर को हिरासत में लिया। पुछताछ में घटना का मास्टर माईंड विन्नू उर्फ सत्यम श्रीवास्तव पोहरी तहसील में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 प्रीतम,कैलाश बाबू कलेक्ट्रेट कार्यालय में रिकार्ड शाखा में पदस्थ बाबू प्रताप पूरी और जीतू सहित निलबिंत पटवारी देवेन्द्र गौड ने शासकीय दस्तावेजो में हेराफेरी कर फर्जी पट्टे कराकर शासकीय जमीन को खुर्दबुर्द कर दिया। पुलिस ने शिवपुरी व बैराड में छापामार कार्रवाई कर सोनू के पास से फर्जी सीले जब्त की थी।
G-W2F7VGPV5M