शिवपुरी। सत्ता का सेमीफाईनल उपचुनाव का मतदान आज शाम 7 बजे तक संपन्न हो गया। करैरा और पोहरी विधानसभा में शांति से मतदान हुआ कही से भी किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना घटित नही हुई। लेकिन दोनो की विधानसभा में वोट जमकर वरसे हैं
दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया। प्रांरभ से ही मतदान की गति काफी तेज रही। पहले दो घंटे में करैरा में जहां 14.61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें पुरूष मतदाताओं का प्रतिशत 17.96 और महिला मतदाताओं का प्रतिशत 11.29 प्रतिशत रहा। पोहरी में पहले दो घंटे में 14.85 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया। इनमें पुरूष मतदाता 16.43 प्रतिशत और महिला मतदाता 13.01 प्रतिशत रहे।
अगले दो घंटों 11 बजे तक मतदान की गति और बढ़ गई और पोहरी में 33.59 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। जबकि करैरा में पहले चार घंटे में 32.26 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
अगले 2 घंटों में मतदान की गति और अधिक तेज हो गई तथा दोपहर 1 बजे तक पोहरी में 52.43 प्रतिशत और करैरा में 50.4 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे। पोहरी में दोपहर 1 बजे तक 51.65 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया। जबकि करैरा में 54.27 प्रतिशत पुरूष मतदाता दोपहर 1 बजे तक मतदान कर चुके थे।
वही अगले चरण का 3 बजे के मतदान भी उत्साह देखने को मिला करैरा में 63.29 प्रतिशत मतदान हुआ इसमें महिला मत का आंकडा 59.65 और पुरूष मत का आंकडा 66.42 प्रतिशत रहा वही पोहरी में 3 बजे तक 63.45 प्रतिशत रहा इसमें से 61.75 प्रतिशत महिलाओ ने अपनी मत का प्रयोग किया है वही पुरूषो ने 64.90 प्रतिशत मतदान का प्रयोग किया हैं।
5 बजे तक जो मतदान का प्रतिशत आया वह अपने रिर्काड की ओर बड रहा हैं करैरा में 72.11 प्रतिशत मतदान रहा जिसमें महिला 68.25 प्रतिशत और पुरूष 75.42 प्रतिशत रहा। वही पोहरी में मतदान 72.56 रहा जिसमें पुरूषो का 73.96 प्रतिशत और महिलाओ का 70.94 प्रतिशत योगदान रहा।
मतदान का अंतिम चरण में मतप्रतिशत का आंकडा पोहरी में 76.2 प्रतिशत रहा और करैरा में 73.68 प्रतिशत रहा हैं। इस प्रकार कुल मत प्रतिशत 74 से अधिक रहा हैं। अगर सन 2018 के विधानसभा चुनाव के मतदान के आंकडे पर गौर करे तो पोहरी में 73.91 प्रतिशत मतदान और करैरा में 73.08 प्रतिशत मतदान हुआ था। पोहरी में लगभग लगभग 2 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ हैंं।