ईई बाथम के बंगले पर निकला 6 फुट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप: वनविभाग ने पकडा - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के दो अलग अलग हिस्सों में मंगलवार को दो सांप निकलने से हडक़ंप मच गया। एक सांप पीएचई के ईई एसएल बाथम की कोठी में निकला तो दूसरा सांप महल के पीछे विजयपुरम कोलोनी में निकला। दोनों जगह वन विभाग की रेस्क्यू टीम को जाना पड़ा।

टीम के सदस्य दाताराम आर्य और नरेंद्र झा को सूचना मिली थी कि ईई बाथम के मोहनी सागर स्थित बंगले के बगीचे में एक बड़ा सांप मौजूद है। यहां माली की नजर में सांप आया तो वह टीम को सूचित किया। जिसके बाद दोनों मौके पर गए। रेस्क्यू कर जब सांप पकड़ा तो देखा घोड़ा पछाड़ सांप करीब 6 फीट लंबा इधर से उधर भागने की कोशिश कर रहा था।

तेज दौडऩे में माहिर होने के चलते ही इस सांप को घोड़ा पछाड़ के नाम से जाना जाता है। इसे पकडक़र दाताराम ओर नरेंद्र ने नेशनल पार्क में छोड़ा। तभी दूसरी जानकारी मिली कि महल के पीछे विजयपुराम के एक घर मे सांप मौजूद है। दोनों गए तो यहां करैत सांप 3 फीट लंबा मिला जिसे पकडक़र नेशनल पार्क में छोड़ा।
G-W2F7VGPV5M