मतदाताओं को जागरूक कर रहा है स्वीप रथ - SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन तथा एसडीएम एवं रिटर्निग अधिकारी जे.पी.गुप्ता के मार्गदर्शन तथा स्वीप सहयोगी श्याम बिहारी सरल व अजय शंकर त्रिपाठी की निगरानी में विधान सभा क्षेत्र 24- पोहरी के ग्रामों में स्वीप रथ के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है तथा मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से भी चिंहित मतदान केन्द्रों पर ईव्हीएम- वीवीपेट का प्रदर्शन किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के समय किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस हेतु कुशल मास्टर ट्रेनर्स प्राचार्य पातीराम आदिवासी एवं रामप्रकाश जाटव द्वारा कोरोना (कोविड-19) महामारी के बारे में बताते हुये मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही बताया गया कि मास्क लगाकर दो गज की दूरी के फासले से खडे हों, सेनेटाइजर व मास्क के महत्व को भी समझाया गया।

मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान कैसे किया जाता है। मशीन द्वारा पूरी प्रक्रिया से सरलीकरण कर मतदान का अभ्यास मौके पर करवाया गया । सभी को बताया गया कि मतदाता अपनी मर्जी से भय मुक्त वातावरण में मतदान करें।
G-W2F7VGPV5M