स्वदेशी जागरण मंच का दत्तोपंत ठेंगड़ी जन्म शताब्दी वर्ष समारोप कार्यक्रम प्रारंभ - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी
। 10 नवंबर 2019 से देश भर में प्रारंभ हुए राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत जी ठेंगडी के समारोप देश भर में प्रारंभ हो गए है। यह समारोप कार्यक्रम दो चरणों में चलाये जाने है। प्रथम चरण के कार्यक्रम दशहरे से दीवाली तक आयोजित किये जायेंगे जिसमें छोटी छोटी संगोष्ठियों के माध्यम से स्वदेशी एवं ठेंगडी जी के विचारों से जन जन को परिचित कराया जाना है।

इसके अतिरिक्त स्वदेशी एवं विदेशी वस्तुओं की सूची का वितरण, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वदेशी विचार यात्रा, नुक्कड़ सभाएं, चीनी वस्तुओं का विरोध, चीन का पुतला दहन, बाइक रैली आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

वहीँ दीवाली के बाद दूसरे चरण में प्रांतीय स्तर एवं जिला स्तर पर बड़ी बैठकों का दौर प्रारंभ होगा। केंद्र एवं प्रान्त से कार्यक्रमों के दिशा निर्देश प्राप्त होने के बाद स्वदेशी जागरण मंच शिवपुरी के द्वारा दशहरे के दिन से ही कार्यक्रम प्रारम्भ कर दिए गए है। 

स्वदेशी जागरण मंच शिवपुरी के द्वारा सर्वप्रथम एक बैठक सरस्वती शिशु मंदिर पर आयोजित कर सभी स्वदेशी के कार्यकर्ताओं को एक कार्यकर्ता एक कार्यक्रम का लक्ष्य दिया गया है। इस बैठक में विभाग संयोजक सुरेश दुबे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया वहीँ विभाग सह संयोजक राकेश शर्मा नें उसके क्रियान्वयन हेतु सुझाव दिए।

जिला संयोजक जगदीश पारासर एवं जिला सह संयोजक प्रमोद मिश्रा के द्वारा समस्त जिला एवं नगर पदाधिकारियों को आगामी कार्यक्रमों को आयोजित करने के दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिला प्रचार प्रमुख दिवाकर शर्मा के द्वारा केंद्र एवं प्रान्त से प्राप्त दिशानिर्देशों को समस्त कार्यकर्ताओं के सम्मुख प्रस्तुत किया गया।

बैठक के उपरान्त स्वदेशी जागरण मंच के सभी कार्यकर्ताओं ने प्रथम चरण के कार्यक्रम प्रारंभ कर दिए है जिसमें अभी तक शिवपुरी नगर में 4 संगोष्ठियों का आयोजन किया जा चुका है वहीँ ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम बर्वे, बेंटी, नानोरा, छर्च, बैराड़ में भी संगोष्ठियों का आयोजन किया जा चुका है।

स्वदेशी जागरण मंच शिवपुरी के द्वारा परिवारों, दुकानदारों के बीच जाकर भी स्वदेशी एवं ठेंगडी जी के विचारों को पहुंचाया जा रहा है, स्वदेशी एवं विदेशी वस्तुओं की सूची का वितरण किया जा रहा है, शहर के प्रमुख मार्गों पर बैनर लगाये जा रहे है एवं जिले वासियों से स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने एवं चाइना की वस्तुओं का विरोध करने का निवेदन किया जा रहा है। स्वदेशी जागरण मंच की टोलियां शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करते हुए स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग एवं चाइना की वस्तुओं का बहिष्कार करने का सन्देश दे रहीं है।

इन टोलियों में विभाग संयोजक सुरेश दुबे, विभाग सह संयोजक राकेश शर्मा, विभाग विचार वलय प्रमुख आर डी शर्मा, जिला संयोजक जगदीश पराशर, जिला सह संयोजक प्रमोद मिश्रा, महेश भार्गव, जिला प्रचार प्रमुख दिवाकर शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष चिंतामणि दुबे, जिला युवा आयाम प्रमुख रानू रघुवंशी, नगर संयोजक गजेन्द्र शिवहरे, नगर सह संयोजक शत्रुघ्न तोमर, नगर विचार प्रमुख नरेन्द्र शर्मा, नगर कार्यलय प्रमुख सतीश शर्मा, नगर सह विचार प्रमुख रवि राठौर, नगर सह प्रचार प्रमुख कृष्णकांत भार्गव आदि स्वदेशी के कार्यकर्ता शामिल है।
G-W2F7VGPV5M