पानी की समस्या: भैंसाना गांव के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार - Pohri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भैंसाना गांव के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के दोनों हैंडपम्प खराब है और वह कई-कई किमी चलकर खेतों से पानी लाते हैं।

कोई भी जनप्रतिनिधि उनकी समस्या हल नहीं कर रहा। इसलिए वह किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं देंगे। इस गांव में 100 वोटर हैं और यहां के निवासी मूलभूत समस्याओं के लिए परेशान हैं। बहुत से गांव वाले तो इसीलिए गांव छोडक़र शहर आए हैं।

गांव वालों ने बताया कि वह सडक़ और पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। गांव को जोडऩे वाली प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ खराब है। जब हमें न तो पानी मिल रहा है और न सडक़ हैं, तो फिर हम वोट क्यों दें।

इनका कहना है-
ग्रामीणों को मूलभूत समस्याओं का लाभ मिलना चाहिए। गांव में पीने की समस्या को हम दिखवा रहे हैं और समस्या निधान की कोशिश करेंगे। ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें मतदान के लिए भी प्रेरित करेंगे।
जेपी गुप्ता, एसडीएम पोहरी
G-W2F7VGPV5M