मतदान केन्द्रों को सेनेटाइज करेंगे सचिव और सहायक सचिव: CEO वर्मा - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.वर्मा ने आगामी 3 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपनिर्वाचन क्षेत्र 23 करैरा और 24 पोहरी के मतदान केन्द्रों को नियमित रूप से सेनेटाइज करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सचिव और सहायक सचिव को 1, 2 और 3 नवंबर को मतदान केंद्रों को सेनेटाइज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इसकी जवाबदारी संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सौंपी है।

श्री वर्मा द्वारा संबंधित मतदान केन्द्रों पर शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, ए.एन.एम, आशा कार्यकर्ता को मतदाताओं का तापमान लेने के लिये थर्मल स्कैनर, लाईन में लगे पुरूष एवं महिला मतदाताओं को टोकन प्रदान करने तथा प्राप्त करने, मतदाताओं को मास्क न होने पर मास्क उपलब्ध करवाने तथा मतदाताओं के हाथों को सेनेटाइज करने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर उत्तरदायित्व सौंपे गए हैं।
G-W2F7VGPV5M