सीहोर हत्याकाण्ड के आरोपी गिरफ्तार,पुलिस को चकमा दे रहे थे आरोपी - SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी
। आज सीहोर थाना पुलिस ने सीहोर थाना क्षेत्र में 25 सितम्बर को हुए हत्या और हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपी हत्याकाण्ड के बाद से फरार चल रहे थे। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।

विधित हो कि बीते 25 सितम्बर को फरियादी लक्ष्मीकांत पुत्र रामेश्वर शर्मा उम्र 50 साल निवासी ग्राम सीहोर की रिपोर्ट पर से आरोपियों लखनलाल शर्मा, रामजीत शर्मा, गिर्राज शर्मा, नरहरी शर्मा, रामकुमार शर्मा, विशंभर शर्मा, जागेंद्र शर्मा निवासीगण सीहोर के विरुद्ध धारा-307, 302,147, 148, 149,294, 323,324 आईपीसी का कायम कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा हत्या के फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए जिस पर से थाना प्रभारी सीहोर द्वारा आज दिनांक 29.09.20 को करीबन 9:30 बजे बधिया वाला खेत जंगल में मुखबीर सूचना पर से आरोपी नरहरि शर्मा पुत्र रामभरोसे लाल शर्मा उम्र 50 साल, विसंम्भर पुत्र नरहरी शर्मा उम्र 22 साल, रामकुमार पुत्र भरोसेलाल शर्मा उम्र 55 साल, रामजीत उर्फ रामजीलाल पुत्र नाथूराम शर्मा उम्र 35 साल निवासी ग्राम सीहोर को गिरफ्तार किया गया, आरोपियों को जेआर पर न्यायालय करैरा में पेश किया जा रहा है। अपराध में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं जिनको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जावेगा।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सीहोर उपनिरीक्षक राजवीर सिंह गुर्जर,आरक्षक अर्जुन रावत, अरुण कुशवारा, सुशील जाट, राजवीर सिंह, पवनपुरी, माधव सिंह,दीपक माझी एवं सैनिक हनुमंत सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
G-W2F7VGPV5M