हैप्पी डेज के कैडेट्स ने 50 किमी साइकिलिंग के साथ किया फिट इंडिया मूवमेंट का आगाज - SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी।
आज 35 एम0पी0 एनसीसी बटालियन व हैप्पी डेज हायर सेकेण्डरी स्कूल के कैडेट्स ने फिट इंडिया मूवमेंट का किया आगाज। अब इस अभियान को शहर के विभिन्न हिस्सों में चलाया जाएगा। इसमें एनसीसी के कैडेट सायकिलिंग, योग आदि के द्वारा शहर के लोगों को फिट रहने व प्रदूषण मुक्त शहर बनाने हेतु जागरूक करेंगे।

इसी क्रम में आज हैप्पी डेज हायर सेकेण्डरी स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने बटालियन के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल धीरेन्द्र सिंह, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल दीपक सांघी व केयर टेकर नितिन शर्मा के नेतृत्व में 50 किमी की साइकिल यात्रा की।

यह यात्रा बटालियन मुख्यालय से दो बत्ती चौराहा होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर स्थित 10 वीं शताब्दी में बनी ऐतिहासिक सुरवाया गढ़ी पहुँची। जहाँ एक ओर कैडेट्स ने लम्बी दूरी तक सायकिलिंग कर अपनी शारीरिक क्षमता को जाना वहीं दूसरी ओर गढ़ी का भ्रमण कर स्थल के ऐतिहासिक महत्व को जाना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर 'हॉकी के जादूगर' मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के मौके पर 'फिट इंडिया मूवमेंट' के साथ देशभर में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता के कार्यक्रम शुरू हुए हैं। इस यात्रा में बटालियन के सूबेदार रोमेश सिंह के साथ कैडेट कृष व्यास, अचल प्रताप सिंह, उमंग अवस्थी, अमन मौर्य, शरद वर्मा, रॉक्टेश भारतीय, रोहित शिवहरे, हर्ष यादव, अमन जाटव व सौरभ गोस्वामी के साथ सहायक अधिकारी व जवानों की सहभागिता रही।

फिट इंडिया मूवमैंट के तहत शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने हेतु जागरूकता अभियान कैडेट्स द्वारा चलाया जा रहा है आशा है शहरवासी प्रेरित होंगे व फिट रहने के लिए प्रयास करेंगे।

कैडेट्स द्वारा 50 किमी साइकिल यात्रा कर फिट रहने के लिए संदेश दिया है, प्रदूषण मुक्त शहर बनाने व सामान्य आवागमन के साइकिल अच्छा विकल्प है। हमें नियमित साइकिल का उपयोग करना चाहिए
G-W2F7VGPV5M