शिवपुरी। कलेक्टर ने शिवपुरी जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए है। जिसके तहत 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर्व पर संपूर्ण जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा। कलेक्टर द्वारा सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग-2 के अनुक्रमांक-4, नियम-8 के तहत संपूर्ण जिले के लिए घोषित तीन स्थानीय अवकाशों में 11 मार्च 2020 होली की भाईदूज, 22 अगस्त 2020 (शनिवार) गणेश चतुर्थी और 16 नवम्बर 2020 (सोमवार) दीपावली की भाईदूज का स्थानीय अवकाश शामिल है।