नारकीय जीवन जीने को मजबूर बैराड़वासी, कीचड में सने रास्ते, कोई सुनने वाला नहीं / Bairad News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। एक ओर जहा सरकार स्वच्छता को लेकर बड़े बड़े दाबे करती है लेकिन नगर परिषद बैराड़ के ग्राम वमनपुरा में निवासरत ग्रामवासियों की हालत बढी ही दूबर बनी हुई है स्थति यह है कि ग्रामीण पैदल चलने तक को मजबूर है बैराड़ के बार्ड नं 15 के ग्राम वमनपुरा में बुरी तरह कींचढ मची हुई है।

जिसके चलते ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है ऐसे मे निवासी अपनी रोजमर्रा की बस्तुए लेने तक नही जा पा रहे है और जब शिवपुरी समाचार ने ग्राम मे जाकर देखा तो नजरिया बिल्कुल साफ था कि लोग घुटने तक कींचड में कचते हुए निकलने को मजबूर है।

यहां तक पीने का पानी भरने के लिए भी उसी रास्तों का सामना करना पड़ता है बहीं ग्रामवासियों का कहना है कि जलावर्धन योजना को लेकर रास्तों की जेसीबी द्वारा खुदाई कर दी गई है। जिसके बाद अब बरसात के मौसम के चलते उस खुदाई के गड्डो में पानी भरने से कींचढ हो रही है।

इनका कहना है
हमने इस मामले को लेकर कंपनी को पत्र लिख दिया है। वह ही इस काम को कराएंगे। कंपनी ने जल्द ही इस समस्या का समाधान करने की बात कही है। इसे हम जल्द ही सही कराएगें
विष्णु कुूमार बदकारिया,सीएमओ,नगर परिषद बैराड। 
G-W2F7VGPV5M