दहेज प्रताड़ना से तंग आकर रामसखी ने गटका था जहर: ससुरालियो पर मामला दर्ज / SHIVPURI NEWS

NEWS ROOM
शिवपुरी। तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम अटारा निवासी एक युवती रामसखी पत्नी मिथुर आदिवासी को पति सहित उसके सास-ससुर और नंद द्वारा दहेज में मोटरसाइकल की मांग करने लगे। जब उनकी मांग पूर्ति नहीं हुई तो ससुरालीजनों ने उसे आए दिन मानसिक रूप से प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। 

जिसके चलते उसने जहर का सेवन कर लिया। जससे उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने इस मामले में भादिव की धारा 498ए, 304बी, 3/4, दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।

जानकारी के अनुसार ग्राम अटारा निवासी युवती रामसखी का विवाह बीते माह 22 जून को मिथुन धाकड़ के साथ हुआ था। विवाह से ही पति मिथुन सहित ससुर उदयराज धाकड़, सास गीताबाई धाकड़, नंद रीना धाकड़ निवासीगण ग्राम अटारा उससे दहेज में मोटरसाइकल की मांग करने लगे।

जब रामसखी ने दहेज लाने से मना कर दिया तो आरोपियों ने पीडि़ता को मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया और आए दिन उससे लडऩे झगडऩे लगे जिससे तंग आकर रामसखी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे इलाज के दौरान रामसखी की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामले में जांच कर आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
G-W2F7VGPV5M