शिवपुरी। सुभाषपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत इंदरगढ़ बस स्टेंड के पास स्थित एक युवक की दुकान का ताला तोड़कर दो आरोपी दुकान से परचूनी का सामान चोरी कर ले गए। जिसकी शिकायत पीडि़त ने थाने में की। पुलिस ने इस मामले में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 457, 380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी धीरज पुत्र अशोक कुशवाह उम्र 23 साल निवासी इंदरगढ़ कॉलोनी सुभाषपुरा बीती शाम दुकान बंद कर घर आ गया था। तभी 13-14 की दममियानी रात दो आरोपियों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान से परचूनी का सामान चुरा कर ले गए। जिसकी सूचना जैसे ही धीरज को लगी तो धीरज ने मौके पर पहुंचकर आस पास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि दो सगे भाई छोटा उर्फ सूरज पुत्र कैलाश मोगिया, कपिल पुत्र कैलाश मोगिया निवासी ग्राम सेवड़ा थाना सुभाषपुरा दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर ले गए। इस सूचना पर से फरियादी ने तुरंत थाने पहुंची दोनों नामजद आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध करा दिया।
आरोपियों ने घर के आंगन में बंधी बकरी चुराई
इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम गागोनी स्थित जयराम पुत्र भगवान लाल बघेल की घर के आंगन में बंधी एक बकरी कीमती 6 हजार रूपए की दो चोर चुरा कर ले गए। फरियादी ने संदेह के आधार पर पुलिस थाने में दो आरोपी संहेदी पिन्टू जाटव, नन्दू परिहार निवासीगण ग्राम गागौनी के खिलाफ 379 का प्रकरण पंजीबद्ध करा दिया है।