शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश संगठन महामंत्री पंडित प्रत्युष तिवारी ने संभागीय अध्यक्ष पं. सतेंद्र शर्मा की सहमति और प्रदेश संयोजक रामकृष्ण पाराशर की अनुशंसा पर जितेंद्र गौड़ को अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के संभागीय प्रभारी के पद पर मनोनीत किया है।
नियुक्ति प्रभारी ने उनसे अपेक्षा की है कि वह समाज के उत्थान के लिए संकल्पित रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। श्री गौड़ को उनकी नियुक्ति पर अनेक लोगों ने बधाईयां तथा शुभकामनाएं दी हैं।