फट्‌टा कारोबारी: लोडिंग लगाकर माल भरते पकड़ा, पांच गुना मंडी टैक्स वसूला जाएगा / Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। सिंहनिवास गांव में पोहरी रोड किनारे किसानाें से सीधे तौल कर माल आयशर ट्रक में लोड किया जा रहा था। भेजने से पहले ही मंडी सचिव ने कार्रवाई के लिए कर्मचारी को भेज दिया। मामले में अब पांच गुना मंडी टैक्स वसूलने की कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार सिंहनिवास के पास एक फट्‌टा कारोबारी द्वारा किसानों से माल खरीदने के बाद आयशर ट्रक क्रमांक एमपी33जी1750 में लोड किया जा रहा था। माल भेजने से पहले ही मंडी सचिव आरपी सिंह ने मंडी एएसआई शिवम शर्मा को मौके पर भेज दिया। कर्मचारी मौके पर पहुंचा तो फट्‌टा कारोबारी कार्रवाई ना करने की गुहार लगाने लगा।

पुरानी 6 जून और 8 जून को हुई कार्रवाई की रसीदें लाकर दिखाने लगा। हालांकि जिस माल पर पांच गुना मंडी टैक्स लग चुका है, शेष बचे माल पर भी पांच गुना टैक्स वसूला जाएगा। वहीं मंडी सचिव ने बताया कि मंंडी से बाहर हो रही सीधी तौल को पूरी तरह बंद किया जाएगा।

बता दें कि पोहरी रोड पर सीधी खरीद करने वाले ज्यादा लोग एक ही परिवार से हैं। किसानों का माल कम भाव में खरीद लेते हैं। सुबह खरीदे उसी माल को शहर के बड़े व्यापारियों को ज्यादा दाम पर बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।