पोहरी। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग के गोपालपुर थाने के अंतर्गत आने वाले कपाडरखेड़ा गांव से आ रही हैं जहां एक युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई है। युवक हर दिन की तरह नहाने के लिए कुएं पर गया था। छलांग लगाने के बाद युवक गहराई में चला गया और ऊपर नहीं आया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। बताया जा रहा है कि कुएं में सीढ़ियां थी और प्रतिदिन वह कुएं के अंदर उतरकर उसमें नहाने के लिए जाता था।
जानकारी के मुताबिक अजीत (19) पुत्र रामगोपाल धाकड़ निवासी पाडरखेड़ गुरुवार को नहाने के लिए हर दिन की तरह कुएं पर गया था। कुए में 20 फीट तक पानी भरा हुआ था। जैसे ही अजीत ने कुए में छलांग गई, गहराई तक चले जाने के बाद ऊपर नहीं आया। बाद में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तैराकों की मदद से शव बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।