कोलारस में फर्जी रॉयल्टी जारी कर चल रहा है रेत का उत्खनन, समझे इस पर्ची का नेताजी से कनेक्शन / kolaras News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग से आ रही है। जहां आज एक पर्ची शोसल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस पर्ची ने शोसल मीडिया पर जमकर बबाल मचा हुआ है। इस पर्ची के पीछे रेत बाले नेताजी का भी नाम जुड रहा है। जिसके चलते यहां हंगामा मच गया है।

दरअसल जिले के कोलारस अनुविभाग में सिंध नदी पर कुछ दिनों से माईनिंग विभाग ने रॉयल्टी जारी कर दी है। यह रॉयल्टी भोपाल की कंपनी को मिली है। बताया गया है कि यह रॉयल्टी कंपनी ने पेटी कॉन्ट्रेक्ट पर कोलारस के पूर्व विधायक के दामाद को दे दी। परंतु अभी इसका रॉयल्टी का कट्टा वहां नहीं पहुंचा।

इससे पहले की कट्टा यहां पहुंचे पूर्व विधायक के दामाद ने सिंध पर कब्जा जमाना प्रारंभ कर दिया। उसके बाद यहां अब नेताजी ने एक फर्जी रशीद कट्टा बनाकर गेट पास की पर्ची बनाकर यहां से भरें जा रहे रेत के ट्रेक्टर चालकों को थमा दी। बताया गया है कि हर पर्ची पर पूर्व विधायक के रिश्तेदार 1 हजार रूपए बसूल रहे थे। बताया यह भी गया है कि जैसे ही यह पर्ची शोसल मीडिया पर वायरल हुई विधायक जी के रिश्तेदार यहां से भाग गए।
G-W2F7VGPV5M