चाची 420 ने डेढ करोड की ठगी में सिर्फ 10 लाख रूपए का माल उगला, रिमांड पूरा जेल भेजा

Bhopal Samachar

कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के अतंर्गत आने तेंदूआ थाना क्षेत्र में किसानो के साथ हुई ठगी के मामले में ठग चाची 420 ने डेढ करोड रू के माल में से केवल 10 लाख रूपए का माल उगला हैं। रिमांड पूरी हो जाने पर शुक्रवार की शाम वापस न्यायालय में पेश किया, जहां से चाची को जेल भेज दिया गया है।

व्यापारी चाची नीलम जैन की गिरफ्तारी के बाद तेंदुआ थाना पुलिस ने पांच लाख रुपए कीमत का माल बरामद कर लिया था। तेंदुआ थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी को कोर्ट से दो दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। महिला से पांच लाख रुपए का और माल बरामद हो गया है। कुल दस लाख रुपए का माल अभी तक बरामद हो चुका है।

रिमांड पूरी होने पर शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे आरोपी को न्यायालय पेश किया जहां से उसे सर्किल जेल शिवपुरी भेज दिया है। महिला के आरोपी बेटे रिपुल जैन की तलाश जारी है। दूसरे आरोपी के पकड़े जाने के बाद और माल बरामद होने की उम्मीद है।
G-W2F7VGPV5M