कोरोना से जंग: अस्पतालो के गेट पर होगी कोरोना की प्रारंभिग स्क्रीनिंग | Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिला अस्पताल सहित सामुदायिक अस्पतालों के प्रवेश-द्वार पर ही लोगों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग करने के निर्देश जारी हुए हैं। स्क्रीनिंग में आगंतुकों में सर्दी,खांसी, बुखार जैसे लक्षणों की जांच की जाएगी।

कोविड-19 के संक्रमण को अस्पतालों में फैलने से रोकने के लिए यह सावधानी बरती जा रही है। अस्पतालों एवं स्वास्थ्य संस्थानों से कहा गया है कि एक से अधिक प्रवेश और निर्गम व्यवस्था को बंद किया जाएं। अस्पताल में प्रवेश व्यवस्था एक ही हो।

प्रारंभिक परीक्षण केन्द्र में तैनात पैरामेडिकल स्टॉफ का दायित्व होगा कि बुखार, सर्दी और खाँसी की तकलीफ वाले रोगियों तथा इन मरीज के संपर्क में आने अथवा ट्रेवल हिस्ट्री वाले रोगियों को सीधे फ्लू की ओपीडी में भेजें।