कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली देहरदा-ईसागढ़ पर शनिवार सुबह लगभग एक बाइक सवार युवक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे युवक की सिर में अंदरूनी गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार सौरभ रघुवंशी पुत्र महेंद्र रघुवंशी निवासी चकरामपुर अपनी बाइक क्रमांक एमपी33 बीए 7705 से सुबह अपने घर से गुना के लिए रवाना हुआ था। तभी देहरदा-ईसागढ़ रोड़ पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
इससे युवक के सिर में अंदरूनी गंभीर चोट लगी इससे युवक की मौके पर मौत हो गई। गौरतलब यह है कि युवक हेलमेट नहीं पहने हुए था, इसके चलते युवक की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार सौरभ रघुवंशी पुत्र महेंद्र रघुवंशी निवासी चकरामपुर अपनी बाइक क्रमांक एमपी33 बीए 7705 से सुबह अपने घर से गुना के लिए रवाना हुआ था। तभी देहरदा-ईसागढ़ रोड़ पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
इससे युवक के सिर में अंदरूनी गंभीर चोट लगी इससे युवक की मौके पर मौत हो गई। गौरतलब यह है कि युवक हेलमेट नहीं पहने हुए था, इसके चलते युवक की मौत हो गई है।