ग्रामीण क्षेत्रो में हो रहा हैं सेनिटाईजेशन, बंट रहे है मास्क ओर खादय समाग्री / Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर।कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की बजह से सभी लोग अपने अपने घरों में कैद हैं जिससे कुछ लोगों को दो वक्त के भोजन ले लाले पड़ गए हैं जिनकी शासन प्रशासन सहित कई संगठनों द्वारा हर संभव मदद की जा रही है और इस संकट की घडी में कई समाज सेवी भी आगे आये हैं जो लोगों तक राहत सामग्री पहुँचाने में लगे हैं।


शिवपुरी जिले के पिछोर जनपद की धोर्रा पंचायत में सचिव के पद अजबसिंह लोधी जिस दिन से लॉकडाउन लगा हैं उसी दिन से यह लोगों की मदद कर रहा है कभी मास्क तो कभी खाद्य सामग्री जरूरतमंदों तक पहुंचाने में लगे हैं। साथ ही सचिव ने ग्रामीण अंचलों में सैनेटाइजर का छिड़काव भी किया हैं।