कोरोना फाइटर्स के स्वागत में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन का सत्यानाश (वीडियो देखिए) / Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड। खबर जिले पोहरी अनुविभाग के बैराड कस्बे से आ रही हैं कि आज बैराड नगर में कोरोना ड्यूटी में लगे शासकीय कर्मचारियो का नगर के लोगो ने फूल बरसा कर स्वागत किया। कोरोना फाईटरो में बैराड की पुलिस,सफाईकर्मी,राजस्व के एसडीएम पोहरी,तहसीलदार और नपं के सीएमओ सहित तमाम अमला इस सम्मान समारोह में शामिल था।  

इस स्वागत सम्मान समारोह में बैराड नगर की जनता आधी जहां मकानो पर थी और आधी सडको पर। इस कार्यक्रम में प्रतिदिन लॉकडाउन के नाम पर लठठ मारने वाली पुलिस ने फूलो की वर्षा के लिए सोशल डिस्टेंस के नियम का फ्लो नही किया। इस वीडियो में क्लीयर दिख रहा है कि कैसे सडको पर लोगो का हुजुम उतरा था।

वर्तमान में जिला कोरोना क्लीयर हैं। 4 दिन का संघर्ष हमे ग्रीन जॉन में कनवर्ड कर रहा हैं। अगर इस भीड में एक भी व्यक्ति संक्रमित हुआ तो शिवपुरी से यहा तमगा हट जाऐगा।